Visitors have accessed this post 594 times.

सहपऊ (हाथरस) : कस्बे व क्षेत्र में श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया,भैया दूज पर्व पर शनिवार को पर्व के दृष्टिगत बहन-भाइयों में उत्साह दिखाई दिया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उन्हें भेंट करने के लिए गोला व मिष्ठान खरीदा। भाइयों ने बहन के लिए उपहार खरीदे। मिष्ठान विक्रेताओं के यहां खरीदारों की भीड़ रही। बहन-भाई के प्रेम का पर्व भैया दूज को लेकर तैयारी सुबह से दिखाई दे रही थी। इस पर्व पर बहन भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की, तो भाई बहनों को रक्षा का वचन देकर उन्हें उपहार भेंट किये। इसी परंपराओं के निर्वहान के लिए दिनभर तैयारियां हुईं। गोले एवं मिठाई विक्रेताओं के यहां भीड़ रहीं। बहनों ने गोला खरीदे तो भाइयों ने उपहार। भैया दूज के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली पर्व संपन्न हो गया। बहनों के घर जाने वाले भाइयों एवं भाइयों के यहां आने वाली बहनों की भीड़ के चलते प्राइवेट वाहनों व बसों में भी शुक्रवार शाम से ही यात्रियों की भीड़ रही। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर डग्गेमार वाहनों ने भी खूब चाँदी काटी तो बसों के फेरे भी बढ़ाए गये। वैसे तो दीपावली पर्व पर धनतेरस से ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए बसों के फेरे बढ़ा रखे थे, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पडा। इसलिए लोकल सेवा न होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। भैया दूज पर भी अधिक भीड़भाड़ होगी। इसके लिए बेहतर सुविधा के लिए कस्बे के लिए भी धर्मशाला चौराहे से ट्रिरी आदि का संचालन जारी रहा। वहीं,भीडभाड़ के मद्देनजर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते आवागमन बहुत कम रहा इस कारण भैया दूज पर भाइयों के माथे पर बहने तिलक नहीं कर सकी थीं, लेकिन अब कोरोना संक्रमण थम गया। इस कारण भाइयों से मिलकर बहनें उनके माथे पर तिलक कर उनके भविष्य की मंगलमय कामना की दुआ करती देखी गई। वैसे तो शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहपऊ अतुल कुमार गौतम ने उपनिरीक्षको के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कस्बे व क्षेत्र के प्रमुख चौराहा,मार्गो व बाज़ारों रेलवे स्टेशन आदि पर शान्ति-सुरक्षा,कानून व्यवस्था के लिये पुलिस मुस्तैद कर रखी थी।

इनपुट : ललित शर्मा