Visitors have accessed this post 60 times.
सिकंदराराऊ के अगसोली गढ़ी मंदिर पर गांव वासियों द्वारा आयोजित श्री राम कथा में जनपद कासगंज कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने पहुंचकर राम कथावाचक अरुणाचार्य पाराशर जी का आशीर्वाद लिया एवं उनको पीत वस्त्र उढाकर और राधा कृष्ण का छवि चित्र भेंट कर नमन किया। चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज मृत्यु लोक में हम सब से जाने अनजाने में कुछ ना कुछ पाप हो जाते हैं और कथा श्रवण से उन पापों को कम करने का काम होता है। क्योंकि कथा में हम ईश्वर का स्मरण करते हैं उनका नाम लेते हैं और सत्यता भी यही है कि प्रभु का उल्टा नाम जप कर वाल्मीकि महाराज भी ब्रह्म के समान बन गए थे। इस अवसर पर कथावाचक अरुणाचार्य पाराशर ने चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को माला पहनाकर पीत वस्त्र उड़ाकर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर ठाकुर युवराज सिंह, प्रदीप जादौन, राजीव कुमार, निखिलवर्ती पाठक, नागेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, अवधेश कुमार, रानू सिंह, गुंजन सिंह, पवन ठठाकुर, ब्बू सिंह आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :