Visitors have accessed this post 70 times.
पुरदिल नगर : शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार द्वारा हसायन क्षेत्र के भैकुरी चौराहा पर जलेसर रोड स्थित सूरज प्रोविजन स्टोर से कार्बोनेट वाटर फेन्टा एक लीटर का तथा साथ दूसरा नमूना जय प्रकाश की कन्फेक्शनरी की दुकान से कार्बोनेट वाटर स्प्राइट एक लीटर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य की छापेमारी लगातार जारी रहेगी
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA
यह भी देखें :