Visitors have accessed this post 146 times.
हाथरस : उच्चतम न्यायालय के रिट पिटीशन संख्या (सिविल नं-13381/1984, एम.सी. मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य) में पारित आदेश के अनुपालन में वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण का भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण स्थल आनन्दपुर, बहादुरपुर, सिंचावली सानी तथा नगला काॅच रहे।
निरीक्षण के दौरान वन विभाग की ओर से प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी सिकंदराराऊ, अली हसन, वन दारोगा सर्वेश कुमार तथा अन्य वन विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान टी.टी.जैड. क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए वृक्षों का भौतिक सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए:
वृक्षों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
ट्री-गार्ड्स और कंटीले तारों की फेंसिंग को दुरुस्त रखा जाए।
जहां पौधे नष्ट हो गए हैं, वहां नए पौधे लगाए जाएं।
पशुओं से वृक्षों को होने वाली क्षति को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस निरीक्षण का उद्देश्य वृक्षारोपण स्थलों की स्थिति का मूल्यांकन करना एवं वृक्षों की रक्षा हेतु समुचित कदम उठाना था।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :