Visitors have accessed this post 63 times.
होमवर्क की कॉपी घर भूल जाने पर एक निजी स्कूल के टीचर ने बच्चे को थप्पड़ मारे। इससे आहत छात्र ने खाना-पीना छोड़ दिया। परिजनों के बहुत पूछने पर बच्चे ने उन्हें पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन थाना सेक्टर-24 पहुंचे और मामले की शिकायत दी।
पीड़ित छात्र का परिवार सेक्टर-53 गिझौड़ में रहता है। उसके पिता ऑटो चलाते हैं। चौथी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा मंगलवार को होमवर्क की कॉपी लाना भूल गया। आरोप है कि इस बात से खफा होकर टीचर ने उसे कई थप्पड़ मारे। इससे उसके गाल पर निशान पड़ गए। उसके पिता का कहना है कि बच्चे के कान में भी चोट आई है।
पिता के मुताबिक बच्चा पढ़ने में बहुत अच्छा है। पिछली कक्षाओं में उसके अच्छे नंबर आते रहे हैं। परिजनों ने बच्चे के साथ बेरहमी की शिकायत थाना सेक्टर-24 पुलिस को दी। पीड़ितों के मुताबिक शिकायत के बाद पुलिस स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।