Visitors have accessed this post 1324 times.

सिकंदराराऊ(हाथरस): पुरदिल नगर के रामसनेही डिग्री कालेज में उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने मय स्टाफ के साथ छापा मारकर नकल सामग्री पकडी और नकल करा रहे कक्ष निरीक्षक के खिलाफ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया ।
आपको बता दें कि 11 बजे से दो बजे तक चल रही बीएससी की परीक्षा में रामसनेही डिग्री कालेज में खुली छत पर कमरा नंबर दस पर टीन सेड के नीचे तीस छात्र छात्राऔ को सुनीता देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी सोरों गेट पुरदिलनगर को छात्र छात्राऔ को बोलकर नकल कराते समय एसडीएम ने छापा मारा जहां नकल सामग्री को बरामद किया और वहीं नकल में सहयोग करने वाले सुनीता देवी , क्रश कुमार , अश्वनी , सतीश कुमार , उरसी , चाहत अली , संजय कुमार , अनिल कुमार , चेतन , चन्द केस , कार्यालय संचालक राजेंद्र सिंह , प्रबंधक रामसनेही आदि के खिलाफ नकल कराने के आरोप में एस डीएम ने कोतवाली में 1998 की धारा 13 व नकल कराने के अधिनियम / 3/9 में मुकद्दमा पंजीकृत किया वहीं 28 छात्र छात्राओं की कापी को सील किया ।

रिपोर्ट : रविन्द्र यादव

यह भी देखे : मकर संक्राति के दिन ऐसा क्या करे जिससे आपका जीवन सफल हो जाए

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp