Visitors have accessed this post 152 times.
श्यामनगर स्थित मोहिनी वाटिका में चल रही भगवत कथा में आज भक्तों ने श्रीकृष्ण विवाह प्रसंग का जमकर आनद लिया। वृंदावन से आए व्यास श्री सुशील सागर जी महाराज के वचनामृत सुन मोहिनी वाटिका में मौजूद सभी भक्त भक्ति की गंगा में सराबोर दिखे। आचार्य के भजनों पर लोग श्रद्धा में जमकर थिरके।
25 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाली भागवत कथा में रोज सैकड़ो श्रद्धालु भगवान की कथा को सुनने के लिए पहुंचते है। आयोजक विक्रम सिंह राजावत ने बताया कि 31 तक भागवत कथा चलेगी और 1अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सूरज सिंह तोमर,चंदन सिंह राजावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
INPUT – Buero report