Visitors have accessed this post 802 times.

क्या आप जानते हैं कि आपके सोने का तरीका भी पार्टनर के साथ आपके रिश्ते के बारे में काफी कुछ बताता है? एक ऑनलाइन ग्रुप मैट्रेस अडवाइजर ने एक सर्वे करवाया जिसमें लोगों के सोने का तरीका और उनके रिश्ते के बीच संबंध के बारे में जानने की कोशिश की गई। 18 से 73 साल के बीच के 1 हजार प्रतिभागियों को इस सर्वे में शामिल किया गया और इस सर्वे के नतीजे बेहद रोचक थे…

इसमें कोई शक नहीं कि आपके सोने के तरीके का आपकी ओवरऑल सेहत पर असर पड़ता है। लेकिन यह स्टडी आंखें खोलने वाली थी जब प्रतिभागियों से सोने के उस तरीको को रैंक करने के लिए कहा गया जिसमें वह सबसे ज्यादा सेक्स करते हैं।जो कपल्स एक दूसरे की तरफ फेस करते हुए सोते हैं उनकी सेक्स लाइफ सबसे अमेजिंग होती है। इतना ही जो कपल्स एक दूसरे के साथ लिपटकर सोते हैं उनका सेक्स सेशन सबसे ज्यादा इंटेंस होता है। हालांकि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि एक दूसरे को फेस करते हुए सोना पैशनेट पोजिशन है और इस दौरान जब पार्टनर इंटिमेट होते हैं तो उनके बीच आई कॉन्टैक्ट हमेशा बना रहता है।

यह एक क्लासिक पोजिशन है जो सेक्स के मामले में दूसरे नंबर पर है। इस स्लीपिंग पोजिशन की सबसे अच्छी बात यह है कि ऐसा लगता है कि मानो कपल एक दूसरे को टाइट हग देते हुए गहरी नींद में सो गए हों। साथ ही इस पोजिशन में सोने के दौरान इंटिमेट होना भी आसान होता है।

यह वह पोजिशन है जिसमें एक पार्टनर (पुरुष हो तो बेहतर) अपनी बांहों को पार्टनर के गले में तकिए की तरह आरामदायक तरीके से डालता है और फीमेल पार्टनर उसके सीने पर अपना सिर रखकर सो जाती है। इस पोजिशन की खास बात यह है कि इसमें आपको अपने पार्टनर की दिल की धड़कन सुनायी देती है। इस पोजिशन में सोने वाले कपल्स सबसे रोमांटिक तरीके से लव मेकिंग करते हैं।

क्या कभी आप पार्टनर के साथ इस तरह से चिपक कर सोएं हैं जैसे कोआला बेयर पेड़ से चिपकता है। इसे साइड हग भी कहते हैं। हम आपको बता दें कि बहुत से लोग ऐसा करते हैं। पार्टनर के साथ इतने क्यूटली सोने को भला कोई कैसा मना कर सकता है। हो सकता है आपको सोने की यह पोजिशन बाकियों की तुलना में रोमांटिक न लगे लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस स्लीपिंग पोजिशन को ट्राई कर सकते हैं।

यह भी देखे : जाने अपने बॉयफ्रेंड के लिए क्या गिफ्ट ले जो उसके लिए याद कर रहे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp