Visitors have accessed this post 1100 times.

हाथरस : अभी हाल ही में अलीगढ़ के पत्रकार खालिक अंसारी एक जमीन पर कब्जे के प्रकरण को कवर करने गये थे जहां कवरेज करने के दौरान उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया , खालिक अंसारी पर हुए हमले के पीछे एक एल आई यू में तैनात पुलिस कर्मी का हांथ बताया जा रहा था , जिसको लेकर पश्चिमी उ.प्र. के सभी पत्रकारों ने एकत्र हो मामले में कार्यवाही हेतु मांग की, मामला तो जैसे तैसे दर्ज हो गया लेकिन पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी , इसे कानूनी बंधन कहें या अपने ही विभाग के कर्मचारी से प्रेम ,कि अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी , अब इस प्रकरण को लेकर पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश बढता जा रहा है और इस ही को लेकर आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ ,हाथरस , एटा , बिजनौर जिलों में मुख्यमंत्री उ.प्र. को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा और इस पूरे प्रकरण की निंदा की ।
हाथरस में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजदीप तोमर , प्रदेश सचिव राहुल शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सोनवीर चौधरी के संयोजन में जिलाधिकारी हाथरस को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन के दौरान हाथरस का आइना के संपादक अनिल कश्यप , जेआर एक्सप्रेस के संपादक जेपी शर्मा , दैनिक आज से नरेश सागर , अमर भारतीय से आदिल खान , राजू शर्मा , चम्बल प्रभा से गोविन्द शर्मा , शिवम सिंह , मंच न्यूज बृजमोहन ठैनुआ , हिन्दी ख़बर से धीरज उपाध्याय , दैनिक नगर संवाद से विराट सिंह , टीवी30 इण्डिया से रजत सिंह , इण्डिया 24×7 से मानवेन्द्र प्रताप सिंह , डीपीके न्यूज से खगेन्द्र सिंह , मनोज , विपिन आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
वहीं दूसरी ओर एटा जनपद में जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव के संयोजन में दर्जनों पत्रकारों ने भी ज्ञापन दिया ।बिजनौर में भी पत्रकारों ने इस पूरे प्रकरण की निंदा करते हुए ज्ञापन दिया ।

यह भी देखे : वेज अंडा करी की घरेलू आसान रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp