Visitors have accessed this post 228 times.
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया पुलिस कर्मियों की नेम प्लेट में पीएनओ नंबर अंकित नहीं था उन्हें शीघ्र PNO नंबर सहित नेम प्लेट धारण करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात मैस का निरीक्षण किया गया। मैस में में बने खाने की गुणवत्ता ठीक पाई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डायल 100 के चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया कुछ वाहनो में PA सिस्टम ठीक से कार्य नहीं कर रहा था अतः पीए सिस्टम को शीघ्र दुरुस्त कराने हेतु एसआई एमटी को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गणना कार्यालय एवं GD कार्यालय का निरीक्षण किया गया, GD में कर्मचारियों की वापसी एवं रवानगी का समय चेक कर निर्देशित किया गया कि अवकाश पर जाने वाले कर्मचारियों की रवानगी 12 बजे के बाद एवं वापसी 12 बजे से पहले होनी चाहिए । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मौजूद रहे|
INPUT – वैभव सोलंकी