Visitors have accessed this post 428 times.

श्रावस्ती (ब्यूरो प्रदीप गुप्ता) जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह स्थल निकट जिला पंचायत कार्यालय के समीप प्रांगण पर चल रही तैयारी का जायजा ने लिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की कोई कमी नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया है कि वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारो की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया है कि 10 मार्च, 2018 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम निकट जिला पंचायत कार्यालय के समीप प्रांगण में आयोजित होना है। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से जोड़ों को आमंत्रित करते हुए वैदिक मंत्रोचारण/निकाह का आयोजन कर प्रसिद्ध धर्मावलम्बी के माध्यम से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।  जनपद के अग्रणी और गणमान्य व्यक्ति, व्यवसायी, जनप्रतिनिधि इस आयोजन में अपनी तरफ से उपहार प्रदान कर सकते हैं। इस हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को ड्यूटी लागई गयी है जो निर्धारित तिथि व समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न बनायेगें।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी इकौना डा0 सुजीत कुमार, गंगाराम, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।