Visitors have accessed this post 51 times.
सिकंदराराऊ : महात्मा गांधी की जयंती से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज अगसौली से भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के साथ अन्य भाजपाईयों ने पद यात्रा के अंतर्गत जगह जगह सफाई अभियान चलाया जगह जगह पर झाडू से सफाई की वही जल संरक्षण की गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसके बाद पद यात्रा जिसके बाद पद यात्रा बरई शाहपुर से होते हुए आगे निकल गई इस मोके पर प्रमुख रूप से विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा , जिलाध्यक्ष गौरव आर्य , सुनील गौतम संयोजक पद यात्रा , मुकेश चोहान पूर्व महामंत्री , योगेश पाराशर , राजकुमार गुप्ता , सुवोध गुप्ता , निवेश परमार , संतोष पुंढीर , निर्मल गुप्ता , सुवोध गुप्ता , धरबेनदर पुंढीर , राकेस गुप्ता , सुधीर गुप्ता , विजय प्रताप वघेल , प्रमोद सेंगर , माधव गुप्ता आदि मौजूद थे |
INPUT – Ravindra yadav