Visitors have accessed this post 580 times.

हाथरस : एसपी हाथरस और क्षेत्राधिकारी डाक्टर राजीव कुमार के निर्देशन मे अपराधीयो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे जंक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर एक रेडी मेंड की दुकान पर छापा मारकर काउंटर से नकली नोटों का जखीरा पकड़ा और इस धंधे मे समलित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है आपको बता दे कि एक मुखबिर से कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि लाढ पुर चोकी क्षेत्र मे राजवीर कोशिक की रेडीमेड की दुकान पर नकली नोट रखे हुए है सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मय फोर्स के साथ दुकान पर छापा मारा जंहा से दुकान के काउंटर पर एक प्लास्टिक के डिब्बे से आठ लाख 77हजार नकली नोट वरामद किये थे जिसके वारे मे प्रभारी ने दुकान स्वामी राजवीर से जानकारी की तो राजवीर ने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे नही है मुझे नही पता कि यह नोट कहां से आये इसके वहां मौजूद एक युवक ने वताया कि पुलिस ने सूचना कर्ता को वुलाया तो उसके साथ एक युवक और पंहचा तभी दुकान स्वामी राजवीर ने दोनो को पहचान लिया कहा कि यही दोनो लोग दुकान पर कपड़ा खरीदने आए थे जो कि बाद मे आने की कहकर चले गए थे तभी पुलिस ने दोनो से कडाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह नोट हमे रंजीत चौधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास ने दिये थे और इन नोटो को अशोक दीक्षित निवासी मुंगसा थाना हाथरस गेट जोकि rpm कोलेज के पास कमरा लेकर रहता है जिसने अपनी मशीन से स्केन किये थे मामले का खुलासा आज कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया आगे वताया कि गगन पाराशर पुत्र सत्यमेव निवासी माधव विहार कालोनी इगलास अड्डा थाना हाथरस गेट और अशोक दीक्षित निवासी मुंगसा थाना हाथरस गेट को नकली नोटो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं रंजीत चौधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास जिला अलीगढ हाल का निवासी दयानत पुर भाग जाने मे सफल रहा है पुलिस ने विभिन्न धारा मे मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रमुख रूप से थाना जंक्शन प्रभारी मनोज शर्मा / एस आई विपिन कुमार यादव / एस आई धरबेनदर गोस्वामी / हे0 का0 जगदीश / अजय कुमार / नवनीत / विपिन लाल / जितेन्द्र / रोहित राणा / श्री कान्त आदि पुलिस टीम थी |

INPUT – Ravindra yadav