Visitors have accessed this post 115 times.
गोवर्धन। विकास खंड की तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय पारासौली के प्रांगण में संपन्न हुई। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने की। शुभारंभ पर सरस्वती वंदना में कवि गोपाल प्रसाद गोप ने किया। दिव्यांग बच्चों के बीच दौड़, सुलेख, चित्रकला आदि प्रतियोगिता हुई। सभी प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने अपनी हुनर से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में महती आवश्यकता है। जिससे कि इनकी छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाया जा सके। इस प्रतियोगिता में 45 दिव्यांग प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिव्यांग बालक नेहा, नरेन्द्र, अमित, दीपक आदि ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। संयोजक शक्ति सिंह मीणा रहे। इस अवसर पर अशोक बौद्ध, मुकेश कुंतल, रोहित शर्मा, नीरज, श्रीनाथ, कुंजबिहारी, योगेश, ज्योति, सुनीता, रतन आदि थे।
INPUT – आशु कौशिक