Visitors have accessed this post 387 times.

सिकंदराराऊ : प्राइवेट विधालय संचालकों पर करोडों का छात्रवृति घोटाला करने के आरोप मे आज आरोपियों को पकडनें के लिये ईओडब्लू टीम के प्रभारी शिव प्रसाद दुबे ने दविश दी
कोतवाली पर जानकारी देते हुये ईओडब्लू कानपुर के इंसपेक्टर शिव प्रसाद दुबे ने बताया कि सिकंदराराऊ तहसील के सात विद्यालय के प्रबंधकों पर करोडों रूपया फर्जी छात्र संख्या दिखाकर अवैध रूप से हडपनें के आरोप के तहत रिपोर्ट दर्ज है। वही भृष्टाचार के इस मामले में शामिल तत्तकालीन समाज कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र पााल सिंह को पूर्व मे पुलिस द्वारा स्थानीय पंत चौराहे से गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था जो कि अभी जेल में बंद है। उसके अलावा भी सात स्कूलों के एक ही प्रबंधक सहित उसके भाई, रिश्तेदार और लोगों के खिलाफ 24 करोड 78 लाख 152 रूपया का छात्रवृति घोटाला का अभियोग पंजीकृत है जिसमे उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए है जिनकी गिरफ्तारी के लिये आज दविश दी गयी थी लेकिन दविश के दोरान कोई आरोपी हाथ नही लगा है। वही आगे ईओडब्लू टीम के प्रभारी शिव प्रसाद दुबे ने बताया कि उनके एक भाई द्वारा मेरे सरकारी मोवाइल सहित दूसरे मोवाइल पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। उसके आगे इंसपेक्टर ईओडब्लू ने बताया कि सिकंदराराऊ तहसील के सात स्कूल संचालकों व प्रबंधकों के खिलाफ करोडों रूपया की छात्रबृति घोटाला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज जिनको गिरफ्तार करने के लिये कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर दविश दी गयी है। लेकिन कोई भी आरोपी अभी हाथ नही लगा है। दुबे ने अंत में बताया कि भृष्टाचार में समलित नामजद आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोडा नही जायेगा जिनको पकडनें के लिये जल्दी भारी मात्रा मे पुलिस वल के साथ दविशें दी जायेगी। जिसके बाद टीम वापस लोट गई |

INPUT : Ravindra yadav

यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp