Visitors have accessed this post 121 times.
गोवर्धन में सामुहिक छप्पन भोग महोत्सव यात्रा में ध्वजा के साथ शामिल भक्त
गोवर्धन में सामुहिक छप्पन भोग महोत्सव यात्रा में सिर पर छबरी लेकर जाते श्रद्धालु श्रीगोवर्धन भक्त मंडल हिंडौन सिटी के अष्टम छप्पन भोग महोत्सव यात्रा में उमड़ा सैलाब ।
गोवर्धन। श्रीगोवर्धन भक्त मंडल हिंडौन सिटी राजस्थान की ओर से आयोजित अष्टम छप्पन भोग महोत्सव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। महोत्सव में हजारों भक्तों ने सिर पर प्रसाद की छबरी लेकर द्वापर युगीन तर्ज पर मानसी गंगा की परिक्रमा करते हुए यात्रा निकाली। छप्पन भोग यात्रा ठाकुर जी के डोले एवं धर्म ध्वजा के साथ सौंख अड्डा गंगापुर वाली धर्मशाला से दानघाटी मंदिर, मुरारी कुंज, बड़ा बाजार मोदी खाना, हाथी दरवाजा, चक्लेश्वर होते हुए मानसी गंगा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर तक निकाली गई। इसके बाद भक्तों ने तरह-तरह के व्यंजनों के भोग गिरिराज जी को अर्पित किये। यात्रा में चल रहे भक्तों ने राजस्थानी गीत मेंहदी लगवा लो जी मिलकर सारे श्याम नाम की, खाटू वाले श्याम बिहारी महिमा है तेरी सबसे निराली, मैं तो छप्पन भोग लगाऊं मेरे वीर नांय मानें मेरौ मनुआं आदि पर भावविभोर होकर नृत्य किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से लालाराम धाकड़ ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में गिरिराज जी की परिक्रमा, छप्पन भोग मनोरथ एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। इसमें हिंडौन सिटी, करौली एवं आसपास के गांवों से लोग शामिल होते हैं।
INPUT – आशु कौशिक