Visitors have accessed this post 280 times.
गोवर्धन। सिद्धि विनायक महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बैडमिंटन एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि पुरूष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजय पब्लिक स्कूल चैमुहां और द्वितीय स्थान जीएस इंटरनेशनल स्कूल जचैंदा ने प्राप्त किया। महिला वर्ग खो-खो में जीएस इंटरनेशन ने प्रथम व दीनदयाल इंटर काॅलेज अड़ीग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैंडमिंटन पुरूष वर्ग में एसएसवी इंटर कालेज गोवर्धन ने प्रथम व संजय पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक नंदकिशोर शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर सचिव मधु शर्मा, सहप्रबंधक विपुल शर्मा, प्राचार्य श्याम बिहारी शर्मा, राजीव शर्मा, नीतेश दीक्षित, राम शर्मा, विजय शर्मा, लक्ष्मी सिंह, अर्चना माथुर, प्रवीण सिंघल, पवन कुमार, नरेन्द्र सिंह, संजीव चैहान, कुंवर पाल, उपेन्द्र, अजय शर्मा, टीकम सिंह, वंटी चाहर आदि थे।
INPUT – आशु कौशिक