Visitors have accessed this post 66 times.
पत्रकारिता को सही मायने में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ घोषित किया जाए
प्रिंट मीडिया का अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, मुम्बई, लखनऊ, औरैया, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के पत्रकार हुए शामिल
एटा । राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के मंच पर प्रिंट मीडिया के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन मदन गोपाल शर्मा के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त सम्वाददाता समिति, लखनऊ, अनिल जी तिवारी स्थानीय सम्पादक हिन्दी दैनिक सामना मुम्बई, प्रमोद गोस्वामी पूर्व यूपी ब्यूरो पीटीआई लखनऊ, आनन्द स्वरूप त्रिपाठी सम्पादक आज का विचार राष्ट्रीय विचार इटावा आदि ने फीता काटकर तथा शिवलिंग और मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि अनिल जी तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता को सही मायने में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ घोषित किया जाए। पत्रकार तमाम समस्याओं से जूझता है तब सच्ची खबर प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि आज कल पत्रकारिता का स्तर गिरता चला जा रहा है। पहले पत्रकारिता मिशन होती थी लेकिन अब व्यवसाय का रूप धारण करती चली जा रही है। उन्होंने अपर जिला सूचना अधिकारी से कहा कि पात्र व्यक्तियों को प्रेस मान्यता निश्चित ही मिलनी चाहिए और इसका दुरूपयोग करने वालों को मान्यता से दूर रखना चाहिए।
प्रमोद गोस्वामी पूर्व यूपी ब्यूरो पीटीआई ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। पत्रकार समाज को आईना दिखाने में सहायक होते हैं। श्याम सुन्दर शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय नहीं, समाज सेवा और ईश्वरीय कार्य करने का सशक्त माध्यम है।
अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हेमन्त तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पत्रकार स्थाई समितियां बनवाई हैं। एटा के पत्रकारों ने उनका ध्यान पत्रकार स्थाई समिति गठित न होने की ओर आकर्षित किया।
उन्होंने मंच पर उपस्थित अपर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार से कहा कि वे एटा के जिलाधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर पत्रकार स्थाई समिति बनवाएं।
पत्रकार सम्मेलन के शुभारम्भ के बाद अतिथियों द्वारा जनपद से प्रकाशित समाचार पत्रों के सम्पादकों को, तत्पश्चात जनपद के समस्त जिला सम्वाददाताओं और समाचार पत्र वितरकों को माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह और शाॅल से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील मिश्रा तथा संयोजक मदन गोपाल शर्मा, कृष्ण प्रभाकर उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर नेत्रपाल सिंह चौहान, सुधीर सक्सैना, दीप्ति चौहान, अजय पालीवाल, उमेश भारद्वाज, दिलीप सक्सैना, डा0 प्रेमपाल पथरिया, रामनरेश सिंह चौहान, राम प्रसाद माथुर, सरवर हुसैन, राजीव शर्मा ‘राज’, आदित्य सक्सैना विशेष ब्यूरो, इबलाश खान, प्रमोद लोधी, प्रदीप कुमार, सन्तोष कश्यप, राजाराम यादव, बबलू चक्रबर्ती, नीतेश यादव, प्रदीप वर्मा, अनिल मिश्रा, राजू उपाध्याय, शैलेन्द्र उपाध्याय, अजय चौहान, रजनीश जैन, राजेश दीक्षित, एस.पी. शुक्ला, वीरेन्द्र गहलौत, महेश चन्द्र वर्मा, प्रवीन शर्मा, दिनेश चन्द्र शर्मा, अमित माथुर, संदीप शर्मा, दलवीर सिंह यादव प्रशान्त शर्मा, राहुल वर्मा, अंकित गुप्ता, वैभव जैन, अर्जुन मिश्रा देवराज सिंह, दिलीप कुमार आदि सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।
INPUT – Arvind yadav