Visitors have accessed this post 316 times.
खैर । जिला केसरी बनने पर विनीत पहलवान लक्ष्मनगढ़ी को किया सम्मानित किया। नगर के बडे चौराहे पर पहलवान का भव्य स्वागत किया। जयवीर हनुमान अखाड़े के अध्यक्ष धीरेन्द्र विक्की रॉयल जिम वाले ज्ञानप्रकाश ठेकेदार ने 3100 रुपये व जिला केसरी को फूल माला पहिना कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेट किया। भीमा पहलवान, टीटू ललित, गुरजीत, विशाल,राहुल, बिट्टू ,आकश, भोलू ,विककी, अभी (शिवम) , एस.के, शीलू दादा, ऋषि दीपक आदि लोगो मौजूद रहे।
INPUT – AMIT SHARMA