Visitors have accessed this post 171 times.
एटा : अपर आयुक्त प्रशासन शमीम अहमद खान के निर्देशों के क्रम में डीएम सुखलाल भारती ने जनपद के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र के अधिशासी अधिकारियों को सूचित किया है कि मण्डलायुक्त द्वारा गत 27 फरवरी 2020 को नगरीय निकायों के कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक में पाया गया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना (शहरी) से पहले बने मूत्रालयों की स्थिति निकायों में अत्यन्त खराब है, तत्क्रम में ऐसे मूत्रालयों को 25 मार्च 2020 तक मरम्मत आदि कराकर, उसमें नियमित सफाई कर्मचारी की तैनाती, पानी, लाईट एवं सम्भव हो तो सेंसर सिस्टम से पानी संयोजन को जोड़कर इन्हें पूर्ण रूपेण आमजन के प्रयोगार्थ बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
डीएम ने जनपद के समस्त स्थानीय निकाय को निर्देशित किया है कि ऐसे मूत्रालयों के मरम्मत से पूर्व एवं बाद के फोटोग्राफ भी अनुपालन आख्या के साथ उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने निर्देशित दिये कि सम्बन्धित स्थानीय निकायों द्वारा प्रेषित सूचनाओं एवं फोटोग्राफ्स को भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त ही प्रेषित किया जाए।
INPUT – Arvind yadav