Visitors have accessed this post 223 times.
एटा जनपद के जलेसर नगरपालिका अध्यक्ष विकास मित्तल ने जलेसर में कोरोना वायरस के चलते नगर में पैदल निकल कर लोगों को पालिका परिषद द्वारा मास्क वांटे गए साथ मे उपस्थित सभासदगण एवं नगर पालिका कर्मचारीगण भी रहे मौजूद । जलेसर नगर पालिका अध्यक्ष विकास मित्तल ने नगर में मास्क बांटने के दौरान लोगों से अपील की कि अपने घर के आसपास गंदगी ना पनपने दें एवं सफाई का विशेष ध्यान दें |
INPUT – Arvind yadav