Visitors have accessed this post 134 times.
गोवर्धन (मथुरा) : एसडीएम गोवर्धन एवं सीओ गोवर्धन के दिशा निर्देश एवं राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत रसूलपुर , छपरा ,गोपालपुरा जाजम पट्टी चौराहा, पुलिस चौकी, मगोर्रा थाना में जो लोग बाहर से आए हुए थे उन सभी का मेडिकल टीम द्वारा कोरोना चेकअप किया गया जोकि किसी व्यक्ति में नहीं पाया गया और ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा सभी गांव को सैनिटाइज किया गया एवं मास्क एवं ग्लव्स वितरित किए गए ।
जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया गया कि ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा अपील की गई सभी गांव से की कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले जरूरी काम से निकले तो घर पर जाकर अपने हाथ धोए , साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और बात करते समय 2 मीटर का अंतराल रखें एवं किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम खांसी अगर होती है तुरंत संपर्क करें जिससे उसको मेडिकल टीम से इलाज करवाया जा सके और और कोई व्यक्ति बाहर से आता है उसकी भी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जा सके इसका सबसे बेहतर उपाय यही है घर में रहेंगे तो ही सुरक्षित रहेंगे इसका पालन हमें लॉक डाउन की आखिरी तारीख तक करना है यह सारी व्यवस्था गंगा प्रसाद कुंतल प्रधान ग्राम पंचायत रसूलपुर देवी सिंह कुंतल प्रबंध निदेशक राजस्थान एलाइड एंड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है।
इनपुट : आशु कौशिक