Visitors have accessed this post 126 times.
सासनी (हाथरस) : सासनी में करीब एक सप्ताह पूर्व आए जमातियों में से चार जमातियों के टैस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने से अधिकारियों के साथ कस्बा तथा क्षेत्र. में खलबली मच गई। अधिकारियों ने आनन-फानन में कोरोना पॉजिटिव जमातियों को मुरसान रेफर किया। जहां उनका उपचार किया गया और बाद में मिली रिपोर्ट में नेगेटिव आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि के एल जैन इंटर कालेज में रखे गये जमातियों में चार जमातियों की कोरोना ग्रसित रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसे लेकर प्रशासन ने चार दिन पूर्व सासनी को सील कर पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगा दिया था। मगर चार दिन बाद लोगों को थोडी ढील दे दी। उसके बाद जब उन जमातियों का फिर से टैस्ट किया गया तो रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आने से प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम हरीशंकर यादव ने बताया कि कोरोना पोजेटिव वाले 4 जमातियों की पुनः जांच कराई गई है जिसमें चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी की एक बार और जांच कराई जाएगी वो भी नेगेटिव आने पर ही इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
इनपुट : आविद हुसैन
हाथरस एवं आस पास की हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज ऐप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें । तुरंत डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp