Visitors have accessed this post 121 times.
अतरौली विधानसभा क्षेत्र का गांव बहरावद के बच्चे जिसमें 16 बेटियां जो आर्ष कन्या गुरुकुल भुसावर जिला भरतपुर राजस्थान प्रदेश 9 बेटे स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल मलाना चौड़ सवाई माधोपुर राजस्थान प्रदेश में है इन बच्चों की ऐसी कोई व्यवस्था हो जाए ताकि यह बच्चे अपने घर आ सके वहां से कुछ जगह के बच्चे चले गए हैं बस यही बच्चे रह रहे हैं बच्चे बहुत रोते हैं और परेशान होते हैं उनके फोन को सुनकर घरवाले बहुत रोते हैं प्रसाशन से अनुरोध है की इन बच्चों की कोई ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि बच्चे अपने घर आ सके इन बच्चों के परिवार और गांव के सभी नागरिक आपके आभारी होंगे राजन सिंह ग्राम प्रधान बहरावद अतरौली जिला अलीगढ़ ने सरकार से मांग की है इन बच्चों की कोई यवस्था की जाये |
INPUT – Madan pal