Visitors have accessed this post 117 times.
फैजाबाद : यूपी के फैजाबाद जिले के खंडासा थाना इलाके में एलआईसी एजेंट शेष नारायण चौबे की सोमवार को हत्या कर दी गई। उनकी लाश मंगलवार को गांव के पास सुनसाल इलाके में पड़ा मिला। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से जलाया भी गया। अधजली लाश देख कर गांव में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
हत्या के इस मामले में मृतक शेष नारायण के बेटे बंटी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक शव के पास बाइक पड़ी थी। वहीं पर झोले से बिखरी हुई सब्जियां भी मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
एसपी आरए संजय कुमार के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मे हत्या के बाद उनके शव को जलाने का मामला लग रहा है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर हत्या का मामला और स्पष्ट होगा। संजय कुमार ने बताया कि परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। हालांकि अभी इसे रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं। पोस्टमॉर्टम आने के बाद वजह सामने आएगी।
यह भी पढ़े : मृत्यु से पहले होने वाले संकेत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp