Visitors have accessed this post 63 times.
एटा : अरविंद यादव (संवाददाता)थाना मिरहची इलाके के गाँव नगला भगत में एक सिरफिरे व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते फायरिंग कर महिला और बच्चे को घायल कर दिया गया है। और खुद मकान में जाकर छुपा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मकान को घेर लिया। तो आरोपी मकान के अंदर से पत्थरवाजी करने लगा । घटना से गाँव में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है ।
INPUT – Arvind yadav