Visitors have accessed this post 450 times.

TV30 INDIA

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाकर बनाने कि कांग्रेस पार्टी हर जगह विरोध कर रही है और जगह – जगह पर विरोध प्रदर्शन के साथ राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान व लोकतन्त्र का सम्मान न करने व भाजपा को सरकार बनाने के लिए आहूत करने का हर जगह विरोध हो रहा है |
प्रतापगढ़ में भी रामपुर खास की विधायिका आराधना मिश्रा ‘ मोना ने संविधान के नैतिक हनन पर विरोध करते हुए जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि ‘ जिस तरीके से भाजपा मानसिकता लोकतंत्र की हत्या कर रही है उससे लोकतंत्र खत्म होने के कगार पर पहुंच रहा है कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस द्वारा 117 विधायको का समर्थन लेटर राज्यपाल महोदय को देने के बाद भी उनको सरकार बनाने का न्योता ना देना यह दर्शाता है कि राज्यपाल महोदय पूर्ण रूप से अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्होंने अपने इस निर्णय से यह दर्शा दिया कि वह भाजपा एजेंट के रूप में राज्य में काम कर रहे हैं आप देखिए विगत विधानसभा के चुनावों में गोवा मणिपुर बिहार यहां पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस और आरजेडी को वहां के सम्मानित मतदाताओं ने चुना लेकिन अपने पद का गलत उपयोग करते हुए राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता वहां नहीं दिया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह चकलेश्वर ने कहा भाजपा मानसिकता जिस तरीके से लोकतंत्र की हत्या कर रही है , उससे निश्चित ही आम जनमानस में एक रोष उत्पन्न हो रहा है और यह रोष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार के रूप में तब्दील होगा ।

इस मौके पर युवा कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अंशुमान तिवारी , प्रीतेन्द्र ओझा , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष देवीप्रसाद मिश्रा , भगौती प्रसाद मिश्रा , मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल , सिन्टू मिश्रा , एडवो. पुनीत , सौरभ शास्त्री , संतोष तिवारी , श्रीधर , मनोज तिवारी , मुरलीधर , पप्पू जायसवाल , लालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी सहित बहुत से गणमान्य ब्यक्तियों के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : अरविन्द दुबे