Visitors have accessed this post 27 times.
अलीगढ़ थाना लोधा पुलिस ने वाहन गिरोह के चार सदस्यों को गांव खेड़ा के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस को इनके पास से एक केंटर, बाइक भी मिली हैं पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ गभाना विकास कुमार ने बताया लोधा पुलिस इलाके में गश्त पर थी तभी गांव खेड़ा खुशखबर के पास खेत मे कुछ संदिग्ध दिखाई दिये पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में अपने नाम मुरसलीन पुत्र इकबाल अहमद निवासी दुर्गा वाली गली मस्जिद से आगे चौकी सारसौल थाना बन्नादेवी, विकल कुमार पुत्र श्यौराज सिंह निवासी बागऊ थाना पहासु जिला बुलन्दशहर व हाल निवासी हरप्यारी का मकान भोला नगरी भीकमपुर थाना बन्नादेवी, जयप्रकाश उर्फ जैनू पुत्र पप्पू निवासी खेड़ाखुशखबर थाना लोधा, अनिल पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम खेड़ा खुशखबर थाना लोधा बताए हैं इनके पास से चोरी का 6 टायरा कैंटर दो चोरी की बाइक व ट्रक की खुली बाड़ी लाल रंग, एक गैस सिलिंडर, गैस कटर एक हथोडा, दो बाइक बरामद हुई है।
input : sahenwaj
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp