Visitors have accessed this post 44 times.
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के दादो में एक युवक ने युवती से बलात्कार की कोशिश में नाकाम होने पर युवती पर आत्मघाती हमला करते हुए गोली चला दी जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और युवक मौके से फरार हो गया है पुलिस युवक की तलाश में दबिश दे रही है ।अतरौली के थाना दादों इलाके के गांव जिरौली तेजपुर में एक युवती को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवती की मां का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने युवती को पकड़ कर जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। जिसका युवती ने विरोध किया तो युवक ने गुस्से में आकर युवती के गोली मार दी और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो इलाका पुलिस को इत्तला कर दिया। इधर घायल युवती को परिजन व पुलिस मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं क्षेत्राधिकारी अतरौली प्रशांत कुमार के मुताबिक मामला पुराना रंजिश का बताया जा रहा है। हालांकि अभी मामले की तफ्तीश जारी है ।
इनपुट :- मोहम्मद शाहनवाज
यह भी पढ़े : बाइक सवार बदमासो ने दंपत्ति से किया लूट का प्रयास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp