Visitors have accessed this post 22 times.
एटा : अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एटा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन के माध्यम से अबगत कराया गया। कि भूमि विकास बैंक मिरहची सहित जनपद एटा की सभी बैंकौ ने किसानो की जमकर लूट मचा रखी है। इस लिये किसानो मे काफी आक्रोश है। इस लिये लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर 11 जनवरी 2021 को एटा मण्डी से किसान पदयात्रा शुरू कर दिल्ली को जायेगे। उक्त मांगो को दिल्ली में भी उठाया जाएगा। मांगे निम्नलिखित है :-
1 :- बैंक ने जो लोंन किसान को दिया उसके बारे मे विधिवत किसान को जानकारी भी नही दी गई बेंक ने पसबूक चेकबूक सहित कोई कागज भी नही दिया है।
2 :- किसानो के नाम पर लोन स्वीकृत कर बिचौलियो के मध्यम से नगद भुगतान करा लिया गया जबकि अधिकांश किसानो को थ्रेसर के लिये लोन दिये गये है बैंक ने जब सर्वे कराया तो उस समय किसानो के पास ट्रेक्टर थे अगर नही थे तो एसे लोन केसे स्वीकृत हुए तथा आपको अवगत कराना है कि मचुआ राजवाह सहित सभी नहर राजवाहों एव माईनर की सफाई घोटाले की वजह एव राजवाहो की कागजी छमताओ के अनुसार पानी न छोडने की वजह से टेल तक पानी नही पहुंच रहा है जिस वजह से किसानो को इंजन से खेतो की सिचाई करने की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मचुआ सहित जिले मे कई राजवाह एवं माईनर ऐसे हैं। जिसमे पिछले कई सालों से कभी सफाई नही हुई हे लेकिन सफाई के नाम पर सम्बंधीत अधिकारी/ठेकेदार हर वर्ष पैसा निकाल कर खा जाते है इस लिये किसानो में काफी आक्रोश है लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि 11 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से एटा मण्डी समिति पर किसान एकत्रित हो कर दिल्ली को पेदल मार्च करेंगे उक्त भ्रष्टाचार का दिल्ली के सयुक्त मंच से खुलासा करेगे।
तत्काल निष्पक्ष जांच कमेटी गठित कर सफाई घोटाले का खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भिजवाते हुए। किसानो को खेतो की सिचाई हेतु टैल तक पानी भिजबाने का कष्ट करे ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज सिंह वर्मा – सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, राजीव सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष, विनोद कस्यप, रामनरेश यादव, विकास सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
input : arvind yadav
यह भी पढ़े : थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता,
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp