Visitors have accessed this post 27 times.
बेमौसम हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है,अन्नदाता पर एक बार फिर परेशानी के बादल छाने लगे है,अन्नदाता को डर है कहीं बारिश की वजह से खून पसीने से सीची गई खेती बर्बाद ना हो जाये,यही कारण है अन्नदाता अब सड़कों पर उतरकर मुआवजे की मांग कर रहा है।
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास में स्थित ब्लॉक गौंडा का है,जहां तेज बारिश के साथ ओले की बौछारों ने आलू की फसल को बर्बाद करदिया,रविवार की सुबह हुई बारिश से किसान एक बार फिर तबाही के मंजर तक जा पहुचाँ,यही कारण है, किसानों के द्वारा इगलास गौंडा मार्ग को जाम करदिया किसानों का कहना था पहले भी बारिश हुई उनकी फसलें बर्बाद हुई लेकिन उनको कोई मुआवजा नहीं मिला ,लेकिन जबतक उनको मुआवजा नहीं मिलेगा वह जाम नहीं खोलेंगे वहीं मौके पर पहुचें तहसीलदार इगलास सौरव यादव के द्वारा किसानों को अस्वासन देकर जाम खुलवाया साथ ही बर्बाद हुई फसलों का मौका मुआवना भी किया गया है,और जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
INPUT – Sahenwaj
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp