Visitors have accessed this post 50 times.
एटा : कोविड-19 के वैक्सिनेशन का ड्राई रन रिहर्सल तो कल 5 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में होना है। परन्तु आज वैक्सीन की कोल्ड चैन तक सप्लाई का ड्राई रन जिले की 3 कोल्डचैन यूनिट तक पहुंचाने के लिए हुआ।
जिला मुख्यालय से वैक्सीन वाहन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सबसे पहले जिला महिला अस्पताल की कोल्डचैन के लिए निकला वैसे ही कोल्डचैन की इंचार्ज हेल्थ विजिटर अपने एवीडी असिस्टेंस कोल्ड चैन हैंडलर के साथ मुस्तेद दिखी। वैक्सीन वाहन का गेट खुलते ही डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन इंचार्ज वैक्सीन कैरियर व सिरिंज के पैकिट के साथ पुलिस सुरक्षा में कोल्डचैन यूनिट में आये। वैक्सीन की 12 वायल सतर्कता के साथ वैक्सीन के लिये निर्धारित फ्रीजर में रखी।
वैक्सीन रखने के बाद कोल्डचैन यूनिट इंचार्ज को रिसीव कराई गई। ड्राई रन के तहत 120 लाभर्थियों के लिये यह वैक्सीन सौपी गई। इस रिहर्सल में जिला वैक्सीन वितरक दिनेश गौतम, महिला अस्पताल की कोल्डचैन इंचार्ज / हेल्थ विजिटर नूतन उपाध्याय, असिस्टेंट हैंडलर प्रीती शाक्य, चन्द्र प्रभा यादव, पुलिस लाइन एटा के आरक्षी वीरपाल एव अर्बन के एवीडी ब्रजेश कुमार एवं वैक्सीन वाहन के ड्राइवर राहुल कुमार ने ड्राई रन में वैक्सीन सप्लाई की भूमिका सफलता से निभाई। भगीपुर कोल्डचैन पर इस रिहर्सल में 6 वायल दी गई। यहां जिला वितरण दल के साथ एचवी रवीश सक्सेना, श्योराज सिंह ने इसमें भाग लिया। इसी तरह सकीट, निधौली कला के कोल्ड चैन वैक्सीन वाहन पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंचा सफलता पूर्ण ड्राई रन को अंजाम दिया।
input : arvind yadav
यह भी पढ़े : अवागढ़ कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मकसूदपुर में 10:30 बजे तक शिक्षक अनुपस्थित।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp