Visitors have accessed this post 28 times.
खगड़िया : पिछले दिनों पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने खगड़िया एवं बेगुसराय जिले के डाककर्मियों को अधिाधिक परिश्रम कर आमजनों एवं ग्रामीणों से हाई टेक जमाने में हाई टच रखने की अपील की थी,जिस पर बेगुसराय डाक प्रमंडल अंतर्गत खगड़िया और बेगुसराय दोनों जिले के डाक कर्मियों ने कड़ी मेहनत की और जी जान से प्रयास किया, नतीजतन पूरे पूर्वी बिहार क्षेत्र में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के स्पेशल ड्राइव में विगत 05 जनवरी तक में हुए व्यवसाय में बेगुसराय डाक प्रमंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, इस पर पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार तथा पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह तथा उनके तमाम टीम से जुड़े सहायक डाक अधीक्षक अरुण गांधी, आशुतोष कुमार, रजनीश कुमार, डाक निरीक्षक दीपक साह आदि को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पीएमजी अनिल कुमार ने एतद संबंधी प्रशंसा पत्र भी डाक अधीक्षक को दिया। डॉ वर्मा ने कहा यह स्पेशल ड्राइव विगत 04 जनवरी से चल रहा है जो आगमी 12 जनवरी तक चलेगा। डॉ वर्मा ने जिलावासियों से खासकर युवा वर्गों से आग्रह किया है कि डाक विभाग के डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी अवश्य कराएं और कम प्रिमियम, अधिक बोनस का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़े : मृत्यु से पहले होने वाले संकेत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp