Visitors have accessed this post 17 times.
अलीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन भाकियू के बैनर तले अलीगढ़ के तहसील इगलास में स्थित एक्सईएन कार्यालय और बिजलीघर पर प्रदर्शन किया गया साथ ही किसानों के द्वारा विधूत विभाग के काम को भी बन्द करवादिया गया,हरपाल गुट के द्वारा सुबह से ही इगलास बिजलीघर के मुख्य कार्यालय पर कब्जा करलिया गया था भाकियू नेता हरपाल चौधरी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया विधूत विभाग के द्वारा किसानों पर बिल के नाम पर तमाम तरह के टैक्स लागये जारहे है साथ ही उल्टे सीधे बिल देकर किसानों का उत्पीड़न किया जारहा है, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा,यही कारण है आज इगलास में स्थित विधूत उपखंड का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया साथ ही एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम अधिकारियों को सौपा गया है और तत्काल बिजली के दामों पर लगाम लगाते हुए किसानों का उत्पीड़न बन्द करने की मांग की गई है।
input : sahenwaj
यह भी पढ़े : भारत की सबसे डरावनी जगह है जहां पर आत्माएं करती है बस
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp