Visitors have accessed this post 49 times.
एटा : शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को एक बार पुनः मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने संयुक्त रूप से शहर के नगला पोता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य में प्रतिभाग कर लगाए गए स्टालों का जायजा लिया, साथ ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए मौजूद लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। डीएम ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार मेले में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाए। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त उन्हें आवश्यक दवाएं भी वितरित की जाएं। आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व है कि मेले का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को दिया जाए। मेले में वीएलई के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये एवं वितरित कराए जाए। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आरोग्य मेले का आयोजन कराया गया है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को रविवार के दिन बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जाए।इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ0 राम सिंह, सीडीपीओ अर्बन एसपी पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इनपुट :- अरविंद यादव
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp