Visitors have accessed this post 81 times.
खगड़िया : समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्व० कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा की पुण्य तिथि पर केपीवी सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च काउन्सिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने की। डॉ वर्मा ने कमलेश्वरी बाबू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा अपनी जिंदगी में उन्होंने सादा जीवन, उच्च विचार जैसे वाक्य को सहृदय अपनाया और बच्चों से भी कहा- कभी भी हाई फाई की जिंदगी जीने की कोशिश मत करना, कभी भी मृगतृष्णा के पीछे भागने की कोशिश मत करना। इससे चाहत बढ़ती जाएगी और चाहत की पूर्ति नहीं होने पर अपार कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। महिला पत्रकार इन्दु प्रभा ने कहा कमलेश्वरी बाबू में सामाजिक समरसता कुट कूट कर भरी हुई थी। वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा ने कहा कमलेश्वरी बाबू अपने कार्य काल के दौरान अपने अधीनस्थों को हमेशा प्यार से उनकी गलतियों को सुधारने का मौका दिया करते थे। सदर अस्पताल के काउंसलर अभिलाष ने कहा कमलेश्वरी बाबू अक्सर कहा करते थे हर सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी को मालिक नहीं, समाज का सच्चा सेवक समझना चाहिए, ताकि जनता का दिल जीत सकें। कमलेश्वरी बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे गोगरी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रियवर्त सिंह, विकास चौधरी, प्रभा देवी, राजा वर्मा, डॉ वीर प्रकाश, अरविन्द भगत, शैलेन्द्र भगत, ज्ञान चंद, शंकर वर्मा तथा मनोज कुमार भगत आदि।
यह भी देखे : 2021 का राशिफल
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp