Visitors have accessed this post 22 times.
हाथरस के सासनी से पिता के साथ आए किशोर ने खुद की हत्या की अफवाह उड़ाकर परिवार के होश उड़ा दिए। इतना ही नहीं, किशोर गायब हो गया। बाद में खबर पुलिस तक पहुंची तो उसे कुछ घंटे बाद अतरौली में घूमते हुए बरामद कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव रइया निवासी रामवकील पेशे शिक्षामित्र हैं। वे डीपीएस रामघाट रोड केंद्र में सीटेट देने आए थे। इस दौरान अपने 15 साल के बेटे को साथ लाए थे। खुद परीक्षा देने चले गए और बेटे को बाइक की सुरक्षा में छोड़कर गए। इसके बाद किशोर ने स्कूल के ही पार्क में लेटकर मोबाइल से अपना फोटो खींचकर अपने चचेरे भाई को भेज दिया और उस पर लिख दिया कि उसकी हत्या हो गई है।
इस पर परिवार में कोहराम मच गया और परिवार से लोग यहां पहुंच गए। जब पिता परीक्षा देकर बाहर आया तो परिवार के लोगों को देख दंग रह गए। वहीं किशोर बाइक के पास से गायब था। खबर पुलिस तक पहुंची। मामले में तत्काल तहरीर के आधार पर किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। जिले भर में वायरलेस के जरिये किशोर के हुलिया व कपड़ों से उसकी तलाश शुरू कराई गई। इसी बीच देर शाम किशोर अतरौली में घूमते हुए मिल गया। उसने बताया कि उसने सिर्फ शरारत की थी। देर रात किशोर व उसके पिता थाने में मौजूद थे।
INPUT – मोहम्मद शाहनवाज
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp