Visitors have accessed this post 65 times.
अलीगढ़ : थाना क्वार्सी इलाके के साक्षी बिहार निवासी डॉक्टर शीलेन्द्र सिंह को बीती 28 जनवरी की सुबह उसके घर के बाहर से मोहित चौधरी ने अपने अन्य चार दोस्त अनुज चौधरी, हिमांशु चौधरी, अनुकल्प चौहान और अंकित शुक्ला के साथ मिलकर एक कार में डालकर अपहरण कर लिया और डॉक्टर के ही मोबाइल से उसके घर पर फोन कर ₹2000000 की फिरौती की रकम मांगी गई। एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए कासगंज, एटा तक चौकसी बढ़ा दी। जिसके चलते अपहरण कर्ताओं ने घबरा कर डॉक्टर को एक खेत में छोड़ दिया था। जहां से डॉक्टर की सकुशलता से 30 जनवरी को ही बरामदगी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के बताए अनुसार मुख्य अभियुक्त मोहित चौधरी को अपनी गर्लफ्रेंड से भाग कर शादी करनी थी। जिसके लिए अपने दोस्त से रुपए उधार मांगे। जिसके बाद दोस्त ने रुपए ना होने का जवाब देते हुए डॉक्टर के अपहरण की सलाह दे डाली और धीरे-धीरे मोहित चौधरी के साथ पांचों दोस्त जुड़ गए और एक दूसरे की सहायता से डॉक्टर का अपहरण कर लिया। इस घटना में शक होने पर अनुज चौधरी की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में सभी के नाम पते सामने आए और योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान क्वार्सी इलाके के हैवतपुर पर डीपीएस के सामने सभी दोस्तों से उस वक्त मुठभेड़ हो गई, जब यहां से एक साथ बाहर जाने का यह प्लान कर रहे थे। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर दो फायर भी किए। हालांकि अपनी सूझबूझ से बदमाशों को पकड़ लिया और जिनके कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त कार और अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस की भूरी-भूरी तारीफ़ की है।
input : मोहम्मद शाहनवाज
यह भी देखे : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp