Visitors have accessed this post 270 times.
अतरौली : अतरौली क्षेत्र के ग्राम चकाथल से गायब हुई लड़की को पुलिस के 20 घंटे मे किया बरामद । जानकारी के अनुसार ग्राम चकाथल से गायब युवती को पुलिस ने 20 घंटे मे चौंकी इंचार्ज अरविंद व उप निरीक्षक ईशांत ने मय फोर्स के मुखविर की सूचना पर डुकरिया वाली प्याऊ से रात्री मे बरामद कर लिया उसके साथ मिथलेश कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी भवनपुरा थाना करारी जनपद कौशांबी उम्र 21 वर्ष दूसरा अशोक कुमार पुत्र दलगंजन प्रसाद निवासी गौरा तफारी थाना महवा घाट जनपट कौशांबी उम्र 38 वर्ष को धारा 363, 366 मे मुक़द्दमा पंजीकृत कर जेल भेजा और लड़की को उसके परिवार को सुपुर्त कर दिया इंस्पेक्टर संजय कुमार जयसवाल ने अपनी पुलिस की तारीफ की
इनपुट :- मदनपाल
यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp