Visitors have accessed this post 48 times.
अतरौली क्षेत्र के ग्राम रायपुर दलपतपुर में रामवीर सिंह पुत्र अमर सिंह की विद्युत करंट लगने से भैंस की हुई मौत—– जानकारी के अनुसार रामवीर सिंह ने बताया गया मेरे घर के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन जा रही है जिसका तार टूटने से मेरे घर के पास खेत की तार कशी हो रही है जिसके ऊपर बिजली का तार गिर गया उसके गिरने से मेरी भैंस वहीं पर बधी हुई थी और उसके ऊपर तार गिरने से मेरी भैंस की मृत्यु हो गई जिसकी कीमत लगभग ₹60000 थी भैंस की उम्र थी देख परिवार के लोगों में मातम छा गया घर का पालन पोषण उस भैंस द्वारा ही चल रहा था अमृत सिंह के बच्चे खेतों से चारा लाकर अपने परिवार का भैस द्वारा का पालन पोषण कर रहे थे भैंस की मृत्यु हो जाने से आय का स्रोत भी खत्म हो गया इसकी शिकायत मैंने अतरौली थाना पर लिखित रूप से दी है |
INPUT – Madanpal singh
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp