Visitors have accessed this post 16 times.
जयवीर सिंह के खेत में अकस्मात लगी आग कारण नहीं हो सका स्पष्ट।
अलीगढ़: अकराबाद विकासखंड के अंतर्गत जय वीर सिंह यादव नगला बरी (पछाया) खेत के पड़ोसी गांव कठैरा में है। खेत लगभग 5 बीघा के लगभग मीडिया को अवगत कराया गया है। एक टुकड़े में गेहूं कटे हुए पड़े थे। अकस्मात आज दोपहर 2 बजे के लगभग आग लगने से 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पड़ोस में गेहूं काटने वालों ने सूचना दी। सूचना पाते ही खेत पर पहुंचते-पहुंचते लगभग आधे से ज्यादा गेहूं जल चुके थे। घटना स्थल पर पहुंचकर अग्नि पर काबू पाया गया है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp