Visitors have accessed this post 32 times.
एटा : जनपद में जिला पंचायत सदस्य हेतु चल रही नामांकन प्रक्रिया में कोरोना बचाव के इंतजाम और सरकार के नियमों की अनदेखी साफ तौर पर देखी जा रही है । कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े नामांकन करने बालों के समर्थकों के हुजूम में मास्क तो जरूरी समझा गया है। पर दो गज की दूरी की जरूरत नहीं समझी गई है। इधर जलेसर तहसील में ग्राम प्रधान व बीडीसी पर्चा फाइल करने के दौरान कुछ लोगों के चेहरे पर न तो मासिक देखने को मिलें। और न 2 गज की दूरी। जबकि सरकार का पहला उदाहरण यही है “2 गज की दूरी मास के है जरूरी” की ब्लॉक, तहसील प्रशासन और ग्रामीण लोगों के चेहरों का भी यही आलम था। जमकर धज्जियां उड़ाने का कार्य किया गया है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp