Visitors have accessed this post 260 times.
आप को बता दें कि अलीगढ़ थाना गभाना क्षेत्र के कस्वा वीरपुरा में आज वीरपुरा गभाना (अलीगढ़) के राधा गोविन्द मैरिज होम मे कृष्णा ठाकुर जिला संगठन मंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ के नेतृत्व मे काली पट्टी बांध कर व वीरपुरा कस्वा में पैदल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा लाये गये इस काले कानून की घोर निदां की जिसकी अध्यक्षता कुं आनंद वर्धन सिहं जी और संचालन पवन कुमार सिंह सोमना ने किया प्रदर्शन करने मे प्रमुख रूप से ठा. डिंपल सिंह विकास ठाकुर राजकुमार सिंह रवि ठाकुर अमित प्रताप सिंह अश्विनी कुमार लव शर्मा आंशू शर्मा छोटू सोमना विजय राघव उदय ठाकुर भोला सिंह भूपेन्द्र राघव विजय विवेक आदि उपस्थित रहे।