Visitors have accessed this post 296 times.
जालौन : कोंच नगर में मिलाद उन नबी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया मुस्लिम समाज के लोगो ने जश्न मनाया नगर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला गया जुलूस में शामिल नबी के दीवाने नातिया ट्रेनों पर झूमते दिखे जुलूस में शामिल बैनरों पर इस्लामी नारे और कलमे लिखे थे जुलूस मार्ग को भव्य गेट बनाकर सजाया गया था तंजीम गुलामाने मुस्तफा कमेटी के तत्वाधान में जुलूस ए मुहम्मदी धूमधाम से निकाला गया जुलूस के लिए मुस्लिम समाज के लोगो ने बेहतरीन तैयारियां की थी जुलूस मस्जिद जीनत उल इस्लाम जरा वाले वकील साहब के मकान के पास से जुलूस का आगाज हुआजुलूस को एस डी एम गुलाब सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया केरलगंज नई बस्ती पोस्ट ऑफिस घण्टाघर स्टेटबैंक चन्दकुआ होते हुए सागर तालाब मस्जिद पर समाप्त हुआ जुलूस के रास्ते रंगीन झालर फूल बैनर और झंडे लगाए गए थे जुलूस का कई स्थानों पर पेयजल मिष्ठान फ्लो का वितरण कर स्वागत किया गया जुलूस में बच्चों नोजवानो एव बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर तंजीम गुलामाने मुस्तफा कमेटी के प्रबंधक आमिर हुसैन ने कहा हजरत मुहम्मद साहब को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष जुलूस निकाला जाता है जुलूस के दौरान आम आवाम को आपसी भाई चारा का संदेश दिया जाता है ! इस अवसर पर काजी फहीमुद्दीन पूर्व सभासद नायब सदर हफीजमनसवीर बरकाती नसरुल्ला सेठ सेठ हाजी मोहम्मद अहमद सेठ मुमताज अहमद अहमद खाँ कडू मामा ऐ नुब आरफीन एडवोकेट शमशुद्दीन मंसूरी सभासद सैफ उल्ला खां बटी मुन्ना महाते काजी वशीर उद्दीन राशिद अली छोटू टाइगर सभासद प्रतिनिधि तौसीफ अहमद पूर्व सभासद रमजान खाँ गुफरान अहमद यासीन राइन दिलशाद अहमद जमील अहमद इमरान बरकाती असलम रजा गनी भाई मुन्ना बाबा शहजादे सैफी अनस जकी खान शादाब सभासद दंगल यादव अनिल पटैरिया जाहिद मुबारिक कुरैशी सहित तमाम लोग शामिल रहे ! मौके पर कोतवाल संजय गुप्ता सी ओ सन्दीप वर्मा एस डी एम गुलाब सिंह पूरे जुलूस में पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहे ।