सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में को हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग में संपन्न हुई। जिसमें 85 बहनों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में संगीता सिंह, अंजली, आरती , दिशा , ममता , महेश, सुधा सिंह , सुमन मल्होत्रा , नेहा चौहान, जागृति गर्ग एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर नेहा कक्षा 8, द्वितीय स्थान पर तान्या कक्षा 7 , तृतीय स्थान पर कशिश कक्षा 6, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर पलक परमार कक्षा 10, द्वितीय स्थान पर तनुष्का कक्षा 10 , तृतीय स्थान पर महिमा बघेल कक्षा 10 और तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवानी यादव कक्षा 12 द्वितीय स्थान पर , राजकुमारी कक्षा 11 व तृतीय स्थान पर कीर्ति यादव व प्रियांशी कक्षा 12 का चयन करते हुए निर्णायक मंडल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त बहनें उपस्थित रहीं।
यह भी देखें :-