सादाबाद : कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नॆत्र चिक्तिसा शिविर का सादाबाद स्थित श्री महाराज अग्रसेन सेवा सदन मॆं कैम्प लगाया किया गया
जिसमें 145 मरीजाे ने पंजिकरण करा कर वरिष्ठ चिक्तिसको द्वारा नेत्रो का सफल परिक्षण कराया , परिक्षण के द्वारा मिले 35 मोतियाबिन्द के मरीजो को निशुल्क आॅपरेशन हॆतु श्री जी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेज दिया गया
शिविर टीम में
डाॅ. धनंजय वशिष्ट
डाॅ. अनुभव उपाध्य
पूजा गौतम
दर्शना सिंह
श्याम सुन्दर
यगदेव चालक के अलावा श्री महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के पदाधिकारी विष्णु अग्रवाल , राजकुमारअग्रवाल मौजूद रहे है |

यह भी देखें :-