मुरसान :  रामगढ़ में आज सुबह तड़के एक युवक का शव फाँसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।मुरसान के रामगढ़ के रहने वाले तालेवर पुत्र उदल सिह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।तालेवर शराब का आदि था।कई दिन से तालेवर तनाव में था। तालेवर ने आज ग्रह क्लेश के चलते फाँसी लगाकर आज आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

INPUT- BUERO REPORT

यह भी देखें :-