सिकंदराराऊ : आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हिंदूवादीयों व समाजसेवीयों अमन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, अखिल वार्ष्णेय, निशान्त पंडित आदि के नेत्रत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन आर्य कन्या इंटर कॉलेज से किया गया जो ब्राह्मणपूरी, बारहसैनी, चूड़ी मार्केट, नयागंज, राठी चौराहा, नौरंगाबाद, गौसगंज, पुराना ड़ाक़खाना होते हुए आर्य कन्या पर आकर समाप्त हुई।
यात्रा में हर घर तिरंगा अभियान पर जोर दिया गया।
यात्रा में प्रमुख रूप से ब्रजेश सिंह चौहान, विपिन लाल, विपिन वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, चेतन पंडित, अच्युत त्रिवेदी, राजेंद्र सूफ़ी, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, आकाश दीक्षित, मुकुल गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, दीपेश वाल्मीकि, निशान्त चौहान, प्रभात राजपूत, गौरव सुपारी, अमर सिंह यादव, योगेश कुमार, राहुल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-