Visitors have accessed this post 286 times.

आज हम भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रा दिवस मना रहे है,हमारे देश को आज़ादी मिले हुए ७५ साल पुरे हो गए। १५ अगस्त १९४७ को हमारे देश को २०० वर्षो के ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी,इसलिए तब से हम हर साल १५ अगस्त का दिन स्वतंत्रा दिन के तौर पर मानते आ रहे है। यह भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इगलास की एस डी एम सुश्री भावना ,इंजीनियर दीपक मुकुटमणि शर्मा ,एडमिन डायरेक्टर डॉ अम्ब्रीश शर्मा व प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार नगाइच के कर कमलो द्वारा ध्वजरोहण किया गया। और बच्चो का आज़ादी का इतिहास और उसके महत्व के बारे में बताया गया। बच्चो ने तरह तरह के रंगारंग सांस्कृतिक नाटक,तरह तरह के नृत्ये,समूहगान आदि प्रस्तुत किये इस अवसर पर सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का योगदान रहा और बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ बच्चो को मिष्ठान वितरण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

INPUT- DEV PRAKASH