Visitors have accessed this post 765 times.

हाथरस : ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111वें महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कांटा कुश्ती आयोजित हो रही हैं और बीती रात्रि दिनांक 2-9-2022 को विभिन्न नामी पहलवानों के बीच दर्जनों कुश्तियां कराई गई जिसमें कुछ कुश्तियां आरपार हुई तो कुछ बराबरी पर छूटी तथा पहलवानों को दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पुरस्कार राशि बुर्ज अंग वस्त्र मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन हाथरस सांसद एवं दंगल के मुख्य संरक्षक राजवीर दिलेर तथा दंगल संयोजक सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू व दंगल सह संयोजक देव चौधरी उर्फ देवा पहलवान के संयोजन में आयोजित हो रहा है और दंगल में पहले दिन बीती रात्रि को करीब 4 दर्जन बड़ी कुश्तियां क्षेत्रीय एवं बाहरी पहलवानों के मध्य कराई गई । 11000 के ईनाम की पहले दिन बड़ी कुश्ती अली पहलवान अखाड़ा पवन व्यायामशाला चिंता गढ़ी हाथरस पट्ठा भोंदी पहलवान व हनुमान पहलवान अखाड़ा गुरु हनुमान दिल्ली पट्ठा गुरु हनुमान के मध्य कराई गई जोकि बराबरी पर छूटी। दूसरी बड़ी कुश्ती 15000 के ईनाम की हर्ष पहलवान अखाड़ा पवन व्यायामशाला चिंता की गढ़ी हाथरस पट्ठा भोंदी पहलवान व हैप्पी पहलवान अखाड़ा पट्टी अमृतसर (पंजाब) पट्ठा पाना पहलवान के मध्य कराई गई जोकि बराबरी पर छूटी। अंतिम बड़ी कुश्ती अजीत पहलवान अखाड़ा धाउबाग कुंवरपुर हाथरस पट्ठा भोला पहलवान एवं श्यामवीर पहलवान अखाड़ा हरकेश (आगरा) पट्ठा हरकेश पहलवान के मध्य 31000 के इनाम की जोकि 41000 के इनाम तक पहुंची ये कुश्ती 20 मिनट की हुई जोकि बराबरी पर छूटी। इस कुश्ती का हाथ दंगल संयोजक व सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू, दंगल सह संयोजक देव चौधरी (देवा पहलवान) दैनिक जागरण समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ हिमांशु गुप्ता,कुंजबिहारी शर्मा आदि ने मिलवाया ।
दंगल का संचालन कुंज बिहारी शर्मा, पूरन पहलवान,विजय कुमार पुरोहित, भोंदी पहलवान,सोनू पहलवान आदि ने किया।
इस मौके पर ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी एवं दंगल संरक्षक व सांसद हाथरस राजवीर दिलेर जी का दंगल संयोजक/सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू ने पटका, बुर्ज, एवं छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर स्वागत अध्यक्ष नागेंद्र पाठक,रामवीर सिंह भईया जी,नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी,विष्णु बघेल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो चौ. चंद्रवीर सिंह,नीरेश प्रताप सिंह, सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले,अर्जुन वाल्मीकी, योगेंद्र सिंह गहलोत,श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भईया , लक्ष्मीराज सिंह के. एस. इण्टर कॉलेज वाले,गौरव प्रताप सिंह प्रधान, अरविंद दिवाकर,संजीव पंडित जी,अजीत शर्मा, रजत अग्रवाल,सौरभ शर्मा, श्याम अग्निहोत्री,अंकित गौड़, मुकेश ठाकुर,ऋषभ शर्मा,लकी शर्मा,,अंशुल वाल्मीकि, करन चौधरी,
दंगल मीडिया प्रभारी गुलशन सैनी,भूपेंद्र कौशिक आदि उपस्थित रहे।